CG Crime : महिला ने वृद्धा को पत्थर से कुचल कर उतारा मौत के घाट, आरोपिया गिरफ्तार...
CG Crime : राजनांदगांव। जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में पानी भरने के विवाद को लेकर एक महिला ने 70 वर्षीय वृद्धा की पत्थर से वार कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि 1 साल से लगातार मामूली विवाद के कारण 30 नवंबर को पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास पानी भरने के विवाद को लेकर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग रुखमणी बाई साहू की भुवनेश्वरी विश्वकर्मा 40 वर्षीय ने पत्थर से क्रूरता पूर्वक मार कर हत्या कर दी थी और हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गई थी।
CG Crime : डोंगरगांव थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य आधारों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भुवनेश्वरी विश्वकर्मा को पकड़ा है। वही संबंध में राजनांदगांव एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पानी भरने के विवाद में आरोपी महिला ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया और 30 नवंबर को सुबह लगभग 4 पानी भरने गए थे इस दौरान मामूली विवाद पर आरोपी महिला ने बुजुर्ग की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी और पत्थर को छुपा कर वहां से फरार हो गई। वहीं पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त पत्थर को बरामद कर ज्यूडिशियल रिमांड में आरोपी महिला को भेजा गया है।