Bollywood News : 82 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन ने रचा इतिहास, कमाई में शाहरुख खान को पछाड़ा, टैक्स में भी नंबर 1...

- Rohit banchhor
- 18 Mar, 2025
शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स को पछाड़कर वे आज भी कमाई और टैक्स दोनों में अव्वल हैं।
Bollywood News : मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने 82 साल की उम्र में एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसने सबको हैरान कर दिया। छह दशकों से सिनेमा जगत पर राज करने वाले बिग बी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 350 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और सरकार को 120 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाकर सबसे ज्यादा कर देने वाले अभिनेता बन गए। इस मामले में उन्होंने किंग खान यानी शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस साल 92 करोड़ रुपये का टैक्स अदा किया।
Bollywood News : कमाई का राज-
अमिताभ बच्चन की इस बेमिसाल कमाई के पीछे उनके विविध आय स्रोत हैं। फिल्मों के अलावा, लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) और बड़े-बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट्स उनकी आय का आधार हैं। हाल ही में उन्होंने केबीसी के 16वें सीजन का समापन किया, जो दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया। सोनी टीवी पर हर वीकडे रात 9 बजे प्रसारित होने वाला यह शो उनकी लोकप्रियता का एक और सबूत है।
Bollywood News : बड़े पर्दे पर धमाल-
पिछले साल अमिताभ बच्चन ने प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898’ में अश्वत्थामा का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता। अब फैंस उन्हें इसके सीक्वल में देखने के लिए बेताब हैं। इसके अलावा, तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के साथ उनकी फिल्म ‘वेट्टैयन’ भी चर्चा में रही। उनकी अगली फिल्म ‘सेक्शन 84’ एक लीगल ड्रामा है, जिसका निर्देशन रिभु दासगुप्ता कर रहे हैं।
Bollywood News : उम्र महज एक संख्या-
82 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन का जादू कम होने का नाम नहीं ले रहा। मार्च 2025 में अपने एडवांस टैक्स की अंतिम किस्त का भुगतान कर उन्होंने न सिर्फ अपनी मेहनत, बल्कि देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी साबित की। शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स को पछाड़कर वे आज भी कमाई और टैक्स दोनों में अव्वल हैं।