Breaking News
:

Auto Expo 2025 : भारत की पहली सोलर कार Vayve Eva लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Auto Expo 2025

बैटरी सब्सक्रिप्शन ऑप्शन से ग्राहक बैटरी की देखभाल और रिप्लेसमेंट की चिंता से मुक्त हो जाते हैं।

Auto Expo 2025 : ऑटो डेस्क। ऑटो एक्सपो 2025 में भारत की पहली सोलर कार Vayve Eva को लॉन्च किया गया है, जो पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सोलर पावर से चलने वाली है। इसकी शुरुआत भारतीय बाजार में नई तकनीक को लाने के रूप में हो रही है। Vayve Eva की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत बैटरी के साथ 3.99 लाख रुपये और बैटरी सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के साथ 3.25 लाख रुपये रखी गई है। बैटरी सब्सक्रिप्शन ऑप्शन से ग्राहक बैटरी की देखभाल और रिप्लेसमेंट की चिंता से मुक्त हो जाते हैं।


Auto Expo 2025  : इस कार को तीन वेरिएंट्स -
नोवा, स्टेला और वेगा में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें क्रमशः 3.25 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये तक हैं। कार की डाइमेंशन 3,060 मिमी लंबाई, 1,150 मिमी चौड़ाई, और 1,590 मिमी ऊंचाई है, जिसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 2,200 मिमी का व्हीलबेस है। इसमें दिए गए प्रमुख फीचर्स में क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयरबैग्स और छह-तरफा एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हैं।


Auto Expo 2025 : Vayve Eva में तीन बैटरी पैक विकल्प (9 kWh, 12 kWh, और 18 kWh) उपलब्ध हैं। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अगले साल से शुरू हो जाएगी। यह सोलर कार भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में एक नई क्रांति ला सकती है, जो न केवल पर्यावरण को फायदा पहुंचाएगी, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में भी एक अहम कदम साबित होगी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us