बचेली से अपहृत 18 दिन का बालक 4 घंटे के भीतर सकुशल बरामद
फकरे आलम/दंतेवाड़ा - बचेली: प्रकरण में संलिप्त तीन आरोंपियों 1. आकांक्षा शर्मा पिता कमलेश धर शर्मा निवासी बचेली 2.दंतेश्वरी खिलो पिता खिलो सोतिया निवासी बचेली 3.साहिल अहमद पिता वसीम अहमद निवासी बचेली को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैl
थाना बचेली में लगभग 12:30 सूचना प्राप्त हुआ कि रेल्वे कालोनी के निवासी छोटी कुंजाम पति पोदिया कुंजाम लगभग 11:00 बजे के आसपास वह पास में ही नल से पानी भरने गयी थी! जब वापस आयी तो झूले में उसका 18 दिन बालक नही था!आसपास पता करने पर बालक का कोई पता नहीं चला!उक्त सूचना पर थाना बचेली में अपराध .क्र 43/24.धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया! प्रकरण की गंभीरता देखते हुए सूचना मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव राय द्वारा तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में तत्काल जिला दंतेवाड़ा एवं सरहदी जिला में नाकाबंदी लगाया गया! पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. , उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा श्री कमलोचन कश्यप,पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव राय के निर्देशन में एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला ,श्री रामकुमार बर्मन , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कपिल चन्द्रा उपुअ कल्पना वर्मा मार्गदर्शन में प्रार्थिया द्वारा बताये प्रारंभिक जानकारी के आधार पर जिला दंतेवाड़ा की सायबर टीम द्वारा तकनिकी विश्लेषण कर कुछ संदिग्धों चिन्हित किया गया था! जिसके लिए एक टीम दंतेवाड़ा से पतातलाश हेतु रवाना किये l उसी आधार जिला बस्तर पुलिस के साथ समन्वय कर बालक की तलाश लगातार जारी रखे! लगभग 16:00 बजे जगदलपुर से अपहृत बालक को पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री शलभ सिंहा & पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव राय के दिशा-निर्देश में पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया! प्रकरण में संलिप्त तीन आरोंपियों 1. आकांक्षा शर्मा पिता कमलेश धर शर्मा निवासी बचेली 2.दंतेश्वरी खिलो पिता खिलो सोतिया निवासी बचेली3.साहिल अहमद पिता वसीम अहमद निवासी बचेली को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया!जिसमें आकांक्षा शर्मा ने बताया कि वह उस बच्चे अपने पास रखना चाहती थी!नवजात शिशु को प्रार्थिया के घर से दन्तेश्वरी खिलो द्वारा थैला में नवजात शिशु को रखकर आकांक्षा ऊर्फ अंशु को देना तथा आरोपी साहिल अहमद के सहायता से ईनोवा वाहन क्रमांक CG18N6582 से जगदलपुर की ओर ले जाना बताये। आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा का पर्याप्त सबूत पाये जाने से दिनांक 19.09.2024 को गिर0 कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी बचेली में प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है।प्रकरण में पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बालक के अपहरण के प्रकरण में संवेदनशीलता के साथ 04 घंटे के भीतर त्वरित कार्यवाही करते हुए बालक को सकुशलता पूर्वक बरामद करने वाले पुलिस टीम के समस्त अधिकारियों/बल सदस्यों को उचित ईनाम से पुरस्कृत किया जायेगा ।प्रकरण में सायबर सेल एवं थाना बचेली,बस्तर पुलिस का विशेष योगदान रहा!